साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा को होगी। शहर के रेलवे प्रतिष्ठानों व रेल कार्यालयों में पूजा का भव्य आयोजन करने को लेकर तैयारी की गई है। पूजा को लेकर कई स्थान पर विशाल पंडाल बनाया गया है । कुछ स्थानों पर आकर्षक सजावट व झांकी तैयार की गयी है। स्थानीय रेल प्रतिष्ठानों में लोको परिसर, आईओडब्ल्यू, रेलवे बिजली विभाग, रेलवे सिग्नल, रेलवे कंस्ट्रक्शन कार्यालय, संकेत व दूर संचार विभाग, क्रू बुकिंग लॉबी, सब्जी मंडी स्थित रेलवे टीआरडी विभाग, ट्रेन लाइटिंग कार्यालय आदि में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाएगी। लोको परिसर में रेल कर्मी एमए अंसारी के पुत्र नईम अंसारी ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन व पुराने स्टीम इंजन का मॉडल तैयार किया है । रेलवे पीडब्ल्यूआई कार्यालय परिसर में ऊंचा पंडाल बना है । यहां पर भी सजावट नईम ने ही ...