बिहारशरीफ, मई 20 -- देवशरण महिला कॉलेज के सचिव के समर्थन में उतरे शिक्षक, शोषण के आरोपों को बताया बेबुनियाद बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सोहसराय स्थित देवशरण महिला कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने कॉलेज के सचिव के प्रति भरोसा जताते हुए उनके खिलाफ लगे शोषण के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। शिक्षकों ने स्पष्ट कहा कि हाल ही में कुछ समाचार माध्यमों में सचिव पर लगाए गए जो आरोप प्रकाशित हुए हैं, वे न केवल निराधार हैं, बल्कि पूरी तरह से तथ्यों से परे हैं। प्रोफेसर संजय कुमार, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, प्रो. विवेक चंद्र, प्रो. उषा किरण समेत अन्य शिक्षकों ने बताया कि कॉलेज में कार्यरत सभी शिक्षक एवं कर्मियों को नियमित रूप से वेतन मिल रहा है और कार्य का वातावरण भी सहयोगात्मक है। उन्होंने कहा कि कॉलेज सचिव के नेतृत्व में संस्था महिला शिक्षा और नारी ...