धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। देवशयनी एकादशी रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसके साथ ही श्रीहरि चार माह के लिए योगनिद्रा में चले गए। भगवान विष्णु के योगनिद्रा में जाने के कारण आज से चातुर्मास प्रारंभ हो गया। मान्यता है कि चातुर्मास में अभीष्ट की सिद्धि के लिए भक्त प्रिय वस्तुओं का त्याग करते हैं। इसलिए इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। इन चार माह में मंदिरों में जप-तप और अनुष्ठान होंगे, साथ ही विष्णु मंदिरों में विविध अनुष्ठान होंगे। खड़ेश्वरी मंदिर के पूजारी राकेश पांडेय बतातें हैं कि भगवान के चार महीने विश्राम के दौरान हम लोग भी यम नियम और संयम का पालन करते हैं। इन चार महीने के दौरान हम लोग अपनी कोई न कोई प्रिय चीज का त्याग कर देते हैं। कुछ लोग अपनी बुरी आदतों को त्यागने का संकल्प लेते हैं और चार महीने तक इसका ...