अमरोहा, जुलाई 7 -- रविवार को देवशयनी एकादशी से चार माह के लिए मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन भगवान हरि नारायण विष्णु शयन करते हैं। भगवान विष्णु के शयन करने के कारण सभी तरह के मांगलिक कार्य 4 माह के लिए बंद हो गए हैं। इस बार आगामी एक नवंबर को देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। सहालग बंद होते ही शादी विवाह के कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर उदासी देखी जा रही है। वहीं, शादी-योग युवक-युवतियों को शादी के बंधन में बंधने के लिए शुभ मुर्हूत का इंतजार करना होगा। आषाढ़ शुक्ल एकादशी के दिन देवशयनी एकादशी मनाई जाती है, जो कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी 4 माह तक विष्णु का शयनकाल माना जाता है। इस दौरान कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। यह समय चातुर्मास का होता है। रविवार को देवशयनी एकादशी के कारण विवाह आ...