मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री श्याम मंदिर सूतापट्टी प्रांगण में रविवार को देवशयनी एकादशी के अवसर पर श्री श्याम महिला मंडल की 51 सदस्यों ने राधा बंका की अगुवाई में मंगल पाठ किया। वहीं, रात्रि में श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने भजन कार्यक्रम किया। इसमें कोलकाता और मंबई के भजन गायकों ने रंग जमा दिया। मुख्य कार्यक्रम में भजन की शुरुआत श्याम मंदिर परिवार के सोहन अग्रवाल ने किया। उसके बाद कोलकता से आये भजन गायक अभिषेक माधव शर्मा एवं मुंबई से आये भजन गायक पीयूष अत्री ने भजनों की प्रस्तुति श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि मौके पर बाबा श्याम का फूलों से बहुत ही मनमोहक शृंगार किया गया। मौके पर आयोजक एवं मुख्य यजमान गोपी नाथानी, सज्जन सुरेका...