नैनीताल, जुलाई 6 -- भवाली। तुलसी पूजन देवशयनी एकादशी के मौके पर रविवार को घोड़ाखाल गोलू मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। सुबह 7 बजे से देर शाम तक हजारों भक्तों ने गोलू देवता के दर्शन किए। पुजारी रमेश चंद्र जोशी ने पूजा अर्चना कर प्रसाद बांटा। उन्होंने बताया कि मनोकामना पूरी होने पर भक्त घंटी, प्रसाद और नारियल लेकर गोलू देवता के दर्शन करने आते हैं। कहा, शाम तक 4 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...