विकासनगर, जुलाई 6 -- देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम धाम मंदिर, सेलाकुई में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु भाव और भक्ति से बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए। मंदिर में पंडित सुदामा गैरोला ने द्वारा विधि-विधान पूर्वक बाबा श्याम का मनोहारी श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे भक्तों का उत्साह और भी अधिक बढ़ गया। देर शाम को मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। भजन प्रवाहक कपिल कठेरिया और शिवम गोयल ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु तालियों की गूंज के साथ भजनों में झूमते नजर आए। पंडित गैरोला ने बताया कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले ज...