नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Devshayani ekadashi: हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस साल देवशयनी एकादशी 06 जुलाई को है। मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारंभ होता है। इस दिन से ही चार्तुमास की शुरूआत होती है। देवशयनी एकादशी के चार माह बाद भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी पर जागते हैं। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी के दिन व्रत व श्री हरि का पूजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। देवशयनी एकादशी के दिन लोग भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए तुलसी से जुड़े कुछ उपाय भी करते हैं। मान्यता है कि तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है। हिंदू धर्म म...