लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। आषाढ़ शुक्लपक्ष की एकादशी को पद्मा एकादशी, पद्मनाभा एकादशी व देवशयनी एकादशी कहा जाता है। देवशयनी एकादशी छह जुलाई को मनाई जाएगी। इसी दिन चतुर्मास का आरंभ होता है। रविवार से चार माह तक मांगलिक कार्य ठप रहेंगे। ज्योतिर्विद पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि एकादशी शनिवार शाम 6:58 बजे से शुरू होकर रविवार की रात 9:14 बजे तक है। रविवार को विशाखा नक्षत्र, साध्य योग और चंद्रमा तुला राशि में होंगे। इस दिन चराचर जगत के स्वामी श्री हरिविष्णु जी क्षीर सागर में शयन करते हैं। ज्योतिषचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि चार माह भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते है। करीब चार माह मांगालिक कार्य नहीं किए जाते है। चार माह बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रबोधिनी एकादशी एक नवंबर को योग निद्रा से श्री हरि विष्णु जागेंगे। ज्योतिषा...