रुद्रपुर, अगस्त 26 -- खटीमा, संवाददाता। देववाणी परोपकार मिशन हरिद्वार ने ओएनजीसी सीएसआर फंड से 525 सेट कुर्सी मेज वितरण किया खटीमा में किया। राणा थारू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीपुर बिछुआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि जो बच्चे जमीन पर बैठकर अध्ययन कर रहे हैं। उनको सम्मानजनक ढंग से शिक्षा का अध्ययन करने का मौका मिलेगा उन्होंने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 200 कुर्सी और मेज सेट, राणा थारू किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ को 175 सेट कुर्सी मेज, रामस्वरूप भगत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडली को 150 सेट कुर्सी मेज वितरण किया गया देववाणी परोपकार मिशन अध्यक्ष ईश्वर सुयाल ने बताया कि खटीमा, सितारगंज, शक्ति फार्म, हल्द्वानी, हरिद्वा,र चं...