अमरोहा, नवम्बर 29 -- ढवारसी, संवाददाता। संभल में गंगा एक्सप्रेसवे हादसे में मृत देववती व कपिल के शव शुक्रवार शाम गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रोना-बिलखना देख लोगों को ढांढस बंधाने के लिए शब्द नहीं मिले। क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी व गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी ने मृतक आश्रित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। जानकारी के मुताबिक संभल जिले के बहजोई से पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम देववती पत्नी सतपाल का शव उसके घर आदमपुर गांव पहुंचा। यहां पहले से ही माहौल गमगीन था। शव पहुंचते ही महिलाओं ने विलाप शुरू कर दिया। परिवार की कई महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। किसी तरह महिलाओं को ढांढस बंधाया गया। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हर किसी की आंख नम हो गई...