मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- सोमवार को हुई कार दुर्घटना में एक युवक व एक युवती की मौत हो गई थी, जबकि कार में ही साथ सफर कर रहे युवक के भाई व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल युवक की भाभी ने भी मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार में एक साथ तीन मौत हो जाने से कोहराम मचा हुआ है। रामराज की देवल की गंगनहर पर सोमवार को हुई ट्रक व कार की भिड़ंत में बिजनौर के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी लक्ष्य की मौके पर मौत हो गई थी जबकि प्रियंका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस दुर्घटना में मयंक व उसकी पत्नी रिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज बिजनौर अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को रिया ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि मयंक को हालत भी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चौथा ...