मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- रामराज क्षेत्र के गांव देवल में यूरिया पंप के बाहर सो रहे पंप के कर्मचारी की चारपाई से बाइक सवार चारपाई पर रखा उसका मोबाइल ले उड़े। रामराज क्षेत्र के गांव देवल निवासी विकास कुमार पुत्र सौराज सिंह देवल में यूरिया पंप पर नौकरी करता है। विकास ने बताया कि शनिवार/रविवार की रात को वह पंप पर अपने रिश्तेदार पहलाद के साथ सोया हुआ था। सुबह लगभग 4 बजे वह घूमने चला गया और पहलद पंप पर ही सो रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार होकर अज्ञात चोर आए तथा उसकी चारपाई पर रखा मोबाइल चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद विकास घूमने के बाद वापस आया तो चोरी का पता चला जिसके बाद कैमरे चेक किए तो देखा कि एक बाइक पर सवार 3 लोग आए थे जो उसका मोबाइल चोरी कर ले गए है। कैमरों की मदद से बाइक का नंबर ढूंढा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मोबाइल...