मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- जानसठ तहसील के गांव देवल में स्थित गुरुद्वारे के सामने निर्माणाधीन सड़क से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया है। भाकियू ने चेतावनी दी है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक यहां पर धरना जारी रहेगा। भाकियू के धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम जानसठ मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। गांव देवल स्थित भूरी वाले बाबा गुरुद्वारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। हजारों लोग प्रतिदिन वहां लंगर में भोजन का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। उनके वाहन भी गुरुद्वारे के सामने ही खड़े होते हैं, लेकिन नए निर्माणाधीन सड़क बहुत ऊंचाई पर बनाई जा रही है। जिस कारण गुरुद्वारे में आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। गुरुवार को भाकियू जिलाध्यक्...