गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- गाजीपुर (सेवराई)। सेवराई तहसील क्षेत्र के देवल फीडर ब्रेकडाउन हो गया है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के घर, दुकान सहित अन्य जगहों पर बिजली नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे से देवल फीडर ब्रेकडाउन हो गया है। उपभोक्ताओं ने बताया कि आपूर्ति बाधित होने से सुबह की दिनचर्या बिगड़ गयी है। स्कूल जाने के लिए तैयार बच्चें या ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि जल्द ही बाधित आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। इसके लिए कार्य किये जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...