पौड़ी, अक्टूबर 24 -- सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय मेले की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही है। मंदिर समिति ने शिव ध्वजा से लेकर अन्य तैयारियां करना शुरू कर दिया है। मेला एक से पांच नवंबर तक लगेगा। समिति के सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि हर साल एक गांव ध्वजा लेकर आता है। दूसरे साल वहीं गांव इस ध्वजा को भी वापस उतारता है फिर नए गांव की ध्वजा चढ़ाई जाती है। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के समय पर्चियां डाली जाती हैं, जिसमे उन गांवों का नाम होता है जो ध्वजा लाने के लिए तैयार होते हैं। ध्वजा लाने वाले गांव का हर परिवार ध्वजा लाने में शामिल होता है। गांव की हर बेटी जिसका विवाह हो गया हो, उन्हें भी निमंत्रण दिया जाता है। फिर शिव ध्वजा निकलती है औऱ पूरे एक साल के लिये बाबा भोलेनाथ को अर्पित की जाती है। ध्वजा को एक साल बाद ही ...