बागेश्वर, मई 26 -- माणा कभड़ा, भेटा के बाद अब गुलदार नरगोली के देवलेत राजस्व गांव में दिखाई दिया। दिन-दहाड़े गुलदार को गांव में देखकर दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। दो ट्रैप कैमरे लगाए। साथ ही गांव में गश्त बढ़ा दी है। मालूम हो कि इसी गांव से लगे औलानी गांव में एक वर्ष पूर्व मासूम बच्ची को गुलदार ने शिकार बनाया था। एक महीने पहले माणा कभड़ा गांव में चार वर्षीय मासूम नैतिक को भी गुलदार ने मार दिया था। घटना के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गुलदार का पता नहीं चला, पर तब से सिमालय, भेटा गांव में लगातार दिखाई दे रहा है। रविवार को गुलदार दिन-दहाड़े देवलेत गांव आ धमका। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया जैसे ही ग्राम...