रुद्रप्रयाग, अप्रैल 10 -- केदारघाटी के बांकेलाल हिरालाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर देवली भणिग्राम का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विजय प्रसाद बगवाड़ी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ ही कुमाऊंनी गीत- बिजुली, बाल गीत- इतनी सी हंसी, बाल रामायण, गढ़वाली गीत- ध्यो लगी, मालू ग्विरालू का बीच, कैन लगाई बडूली, मैं पहाड़न, नन घुघंरु वाई, पायलिया, नाटक- श्रवण कुमार, गढ़वाली लोकगीत-जीतू बगड़वाल के अलावा गढ़वाली नाटक जल्लाद सास को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष सागर बाजपेई,भाजपा गुप्तकाशी मंडल अध्यक्ष किरन शुक्ला, प्रबंधक डा. राजेन्...