प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- विकास खंड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत देवली में गुरुवार को आयोजित डीएम की जनचौपाल में सब कुछ दुरुस्त मिला था लेकिन शुक्रवार को गोशाला का निरीक्षण करने पहुंची सीडीओ को हर कदम पर खामियां मिली। बीमार गोवंशों के लिए बनाए गए सिकवार्ड में बीमार गोवंश के साथ स्वस्थ भी रखे गए थे। रजिस्टर अपूर्ण मिला। गोशाला की स्थित आपत्तिजनक मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार की चेतावनी दी। ग्राम पंचायत देवली में डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहे और ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया गया। डीएम ने गांव के विकास कार्यों की प्रसंशा करते हुए जिले की अन्य ग्राम पंचायत के प्रधान और अफसरों को प्रेरणा लेने की नसीहत द...