प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- प्रतापगढ़। विकास खंड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत देवली में डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में 13 नवंबर गुरुवार को जनचौपाल लगेगी। अपराह्न तीन बजे से होने वाली जनचौपाल में आम जनमानस को शासकीय कार्यक्रमों/योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, आवास योजना आदि से सम्बन्धित विभागों के शिविर लगाए जाएंगे। सरकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों की पात्रता निर्धारित कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। चौपाल में भूमि सम्बंधी शिकायतों का निस्तारण भी मौके पर कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...