मऊ, जुलाई 13 -- नदवासराय। ब्लॉक के प्रख्यात धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व सामाजिक स्थल देवलास की पुण्य भूमि पर महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार कांस्य प्रतिमा स्थापना के लिए रविवार को भव्य भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही सिसोदिया संघ व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक व डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के प्रथम अध्यक्ष रहे स्व. प्रहलाद सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इटौरा चौबेपुर निवासी पंडित वागीश दत्त चतुर्वेदी के वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच आईपीएस अधिकारी अनिल सिंह सिसोदिया, जिम्स ग्रेटर नोएडा के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह रौशन, कैलिफोर्निया में कार्यरत रवि सिंह, सिसोदिया संघ के अध्यक्ष आरपी सिंह व महामंत्री भीष्मदेव सिंह ने अपने हाथों से भूमिपूजन कर ईंट रखा। भूमिपूजन के बाद सिसोदिया संघ के संरक्षक रहे हाल ही मे...