मऊ, नवम्बर 8 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के देवकली देवलास मेले में हर वर्ष की भांति गुरुवार को देर शाम घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, वाराणासी के प्रतिभागी अपने घोड़े के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दयाराम पाल का घोड़ा प्रथम रहा। मुख्य अतिथि सपा नेता शैलेंद्र यादव साधु सपा और वरिष्ठ अतिथि के रूप में राम प्रताप यादव पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने अव्वल प्रतिभागी को शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले मऊ के दयाराम पाल का घोड़ा प्रथम रहा। द्वितीय स्थान शेर अली देवरिया और तीसरा स्थान रणजीत सिंह गढ़वाल जिला बलिया का घोड़ा रहा। इसी क्रम में बच्चों वाले घुड़दौड़ में प्रथम स्थान रूबी किन्नर कुशीनगर, द्वितीय स्थान मुरली यादव और तृतीय स्थान पारस यादव खा...