पिथौरागढ़, अप्रैल 14 -- पिथौरागढ़। देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट टीएसबी इंटर कॉलेज में आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सोमवार को प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी के नेतृत्व में लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य धामी, शिक्षक महेश चंद्र पुनेठा, वीपी सिंह, शिवजीत सिंह ने कहा कि बाबा साहेब हर तरह के भेदभाव और वर्चस्ववाद के खिलाफ थे। वह एक समतामूलक समाज बनाना चाहते थे। इसके लिए वह शिक्षित और संगठित होने व संघर्ष करने पर जोर देते थे। कहा कि वह एक ऐसी शिक्षा की बात करते थे जो स्वतंत्र,आत्मविश्वासी और स्वाभिमानी बनाए। बाद में छात्र-छात्राओं के बीच संविधान विषय को लेकर पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताएं हुई। संचालन नीरज चंद्र फुलेरा ने किया। कार्यक्रम में संजय कुमार पाटनी, दीपक चंद्र पांडे, गीता जोशी, बबीता खड़...