पिथौरागढ़, मई 4 -- पिथौरागढ़। देवलथल-मेलापानी बदहाल सड़क में सुधारीकरण कार्य न होने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सड़क ठीक करने के लिए विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है। कहा कि वर्तमान में सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। कई जगह डामर उखड़ गया है, सड़क में रोड़ी बिखरी पड़ी है। जगदीश ने कहा कि अगर सप्ताह भर के भीतर सड़क सुधारीकरण को लेकर कोई पहल नहीं हुई तो ग्रामीणों को साथ लेकर जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...