पिथौरागढ़, जनवरी 31 -- पिथौरागढ़। देवलथल में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव होगा। शुक्रवार को अध्यक्ष शंकर सिंह सामंत की अध्यक्षता में शिव महोत्सव समिति की बैठक हुई। इस दोरान आगामी 26और 27फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव कराने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष महोत्सव में शाम पांच बजे से भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित होगा। यहां जगदीश कुमार, हरेन्द्र बसेड़ा, बहादुर सामंत, विक्रम बसेड़ा, विनोद सिंह देउपा, कुंदन चौहान, प्रकाश चुखियाल, महेंद्र सामंत, कंचन सामंत, गोकुल प्रसाद, गोविंद सिंह सामंत, पूरन बसेड़ा, नरेंद्र सिंह कन्याल, जगदीश देउपा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...