अमरोहा, मई 2 -- देवर से बात कर रही पत्नी को युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़िता महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाचोली निवासी मालवती बीती 29 अप्रैल को अपने देवर से बात कर रही थी। इसका उसके पति उदय सिंह ने विरोध किया व गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उदय ने पत्नी मालवती को मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...