फतेहपुर, मई 25 -- फतेहपुर। संवाददाता खागा कोतवाली के महिचा मंदिर चौकी क्षेत्र में हथगाम रोड पर एक तेज रफ्तार ओवरलोड मोरंग लदे ट्रक ने रविवार सुबह देवर के साथ जा रही बाइक सवार महिला को कुचल दिया। महिला का शव टुकड़ों में बिखर गया, जिसे समेटकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं गंभार रूप से घायल बाइक चालक देवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हथगाम थाना केशवपुर मिलहिया निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र विश्वकर्मा अपनी 46 वर्षीय भाभी बिटानी पत्नी राम मनोहर का इलाज कराने थरियांव थाना के बहरामपुर जा रहा था। हथगाम रोड पर मोरंग लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बिटान टक्कर से छिटककर ट्रक के पहियों के नीचे आ गई। जबकि जितेंद्र कुछ दूरी पर जा गिरा। ओवरलोड ट्रक महिला को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। महिला के कमर के ऊपर का पूरा हिस्सा कुचल गया। मांस के टुकड़...