मेरठ, अप्रैल 30 -- मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर देवर के साथ फरार होने वाली महिला को पति ने लिसाड़ी थाने के गेट पर तीन तलाक दे दिया। महिला दो माह पूर्व देवर के साथ फरार हो गई थी। मौलाना पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को महिला देवर के साथ नाटकीय अंदाज में घर पहुंची। जिसके बाद हंगामा हो गया। लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात माह पूर्व इंचौली निवासी युवती से हुआ था। निकाह के बाद पत्नी ने मौलाना पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया। कहा कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं हैं। पति ने विरोध किया तो महिला ने कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया है। मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। इस पर मौलाना की पत्नी अपने देवर के साथ फरार हो गई। मौलाना ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों ...