सौरबाजार, जुलाई 22 -- बिहार में सहरसा मधेपुरा एनएच 107 तरहा परिहारपुर मोड़ के समीप सोमवार की रात एक ट्रैक्टर और कार के टक्कर में अब तक तीन की मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन लोगो का सहरसा के निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। जिसमें दो बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि सोनवर्षाराज प्रखंड के लगमा गांव निवासी शंकर शाह के पुत्र हरि कुमार साह अपने माता नीलम देवी पत्नी स्वीकृति कुमारी एवं भाभी रूपा देवी व बच्चों के साथ के साथ मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थित बाबा सिंहेश्वर नाथ महादेव का पूजा कर भाडे की गाड़ी से गांव आ रहा था। इसी दौरान परिहरपुर मोड़ के पास एक टेलर लगा हुआ ट्रैक्टर से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके कारण महिंद्रा टीयूवी कार सवार हरिओम कुमार शाह की मौ...