कटिहार, जुलाई 29 -- बिहार के कटिहार में एक शादी शुदा युवती अपने चचेरे देवर के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसके साथ हमबिस्तर होने लगी। बंद कमरे में रोमांस करते पकड़े जाने के बाद लोगों ने दोनों की हाथ पैर बांध कर पिटाई कर दी। लेकिन उसके बाद भी वह पति को छोड़कर अपने देवर(प्रेमी) के साथ ही रहना चाहता है। देवर भी भाभी का ऐसा दीवाना हो गया है कि पीछे हटने को तैयार नहीं है जबकि आगामी 3 अगस्त को उसकी शादी होने वाली है। मामला कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव का है। घटना गांव के हर गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला जो एक बच्चे की मां भी है अपने चचेरे देवर जीत कुमार शाह के साथ प्रेम संबंध में है। महिला ने पश्चिम बंगाल से अपने प्रेमी को बुलाकर ननिहाल में छुपा कर रखा था। दोनों को महिला के नाना ने एक बंद कमरे...