रुडकी, सितम्बर 7 -- 28 अगस्त को नारसन खुर्द गांव में बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि उनकी भाभी को गंभीर चोटें आईं थी। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मनीष कुमार निवासी ग्राम नारसन खुर्द ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भाई महेश कुमार 28 अगस्त को बाइक से अपनी भाभी डोली को दवाई दिलवाने के लिए गुरुकुल नारसन जा रहा था। जब वह अड्डे पर पहुंचा, तो सामने से आ रहे एक वाहन को देखकर उसने अपनी बाइक सड़क के किनारे कच्ची जगह पर रोक दी। इसी दौरान एक अन्य बाइक चालक तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए आया और महेश की खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में महेश व डोली को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल रुड़की पहुंचाया। इला...