पूर्णिया, नवम्बर 4 -- कसबा, एक संवाददाता। गढ़बनैली थाना क्षेत्र के राधा नगर गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक राजकुमार मंडल का 23 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार था। घटना की शुरुआत घर के अंदर देवर-भाभी के बीच हुए हंसी-मजाक से हुई। बताया जाता है कि मामूली मजाक पर बात बढ़ गई और विवाद हिंसक रूप ले लिया। इसी दौरान मृतक के चाचा और दादा ने कथित रूप से बांस की लाठी से मनोज की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे मृतक के पिता राजकुमार मंडल और पत्नी को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्ण...