काशीपुर, जनवरी 16 -- काशीपुर। एक विवाहिता ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने डीआईजी के आदेश आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना छजलैट मुरादाबाद यूपी निवासी एक महिला ने तहरीर दी कि उनकी शादी छह माह पूर्व काशीपुर निवासी एक युवक से हुई थी। उसका पति ऋषिकेश में काम करता है। वह अपने ससुराल में सास-ससुर और देवर के साथ रहती है। आरोप है कि बीते 22 नवंबर की सुबह करीब छह बजे उसके देवर उसे जबरन कमरे में खींचकर लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसमें सास-ससुर और नंद ने देवर के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल के आदेश पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...