सहारनपुर, मई 15 -- एक विवाहिता ने देवर पर दुष्कर्म का प्रयास करने और ससुरालियों पर जान से मारने धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला थाने में तहरीर देकर पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 13 अप्रैल 2019 को मुजफ्फरनगर में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति, उसकी मां, देवर और रिश्तेदार ने पांच लाख रुपये नगद व एक कार की मांग के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि 26 दिसंबर 2020 को उसकी तबीयत खराब थी। तभी उसका देवर दवा लेकर आया। दवा में नशीला पदार्थ मिला था, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...