रुडकी, दिसम्बर 25 -- रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर देने पर कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला के देवर पर केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। उसका पति पंजाब में काम करता है। महिला अपने पति के साथ ही रहती थी। कुछ समय पहले किसी बात को लेकर उसका पति के साथ विवाद हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...