हाथरस, जुलाई 25 -- यूपी के अलग-अलग जिलों से दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक और केस हाथरस जिले में देखने को मिला है। शादी के बाद एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। यही नहीं उस पर गंदी नजर भी रखी जाने लगी। देवर भी उस पर गंदी नजर रखने लगा। महिला का आरोप है कि सास दहेज की मांग करती है और देवर अश्लील हरकत करता है। कोतवाली हाथरस के क्षेत्र के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने बुलंदशहर निवासी ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी वर्ष 2019 में बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। माता पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से क...