बरेली, जुलाई 17 -- भमोरा। बिनावर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी चार माह पहले बहन के घर आई थी। 15 दिन रहने के बाद वापस चली गई। इसके बाद उसके दामाद का छोटा भाई उसके घर गया था। घर में अकेले बेटी को देख उसने बेटी के साथ जबरन फोटो खींच लिया था। उसी समय से वह बेटी पर बुरी नजर रखने लगा। वह शादी शुदा है, उसके दो बच्चे और पत्नी है। आरोप है वह उसकी बेटी को फोन पर धमकी देता है कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह खुद आत्महत्या कर लेगा। व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...