बदायूं, दिसम्बर 5 -- उझानी, संवाददाता। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के नाम पर नर्स और डाक्टर द्वारा 1500 रुपये सुविधा शुल्क लिए जाने का देवर ने आरोप लगाते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को शिकायत पत्र भी दिया। जबकि प्रसूता की सास ने किसी भी प्रकार का कोई पैसा देने से मना किया है। चिकित्सा अधीक्षक इस मामले में जांच कर रहे हैं। ब्लाक क्षेत्र के गांव पीर नगर निवासी सुमित शर्मा का आरोप है बुधवार की शाम वह अपनी भाभी नीतू शर्मा पत्नी सुनील शर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। गुरुवार की सुबह उसकी भाभी के पुत्री पैदा हुई। इसके बाद टांके लगाने और दवा के नाम पर उसकी मां से अस्पताल में रात की ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स और डॉक्टर ने 1500 रुपये ले लिए। जिसकी उसने वीडियो भी जारी की है जो वायरल हो रही ह...