कौशाम्बी, अगस्त 5 -- एक महिला के साथ उसके देवर ने दुराचार किया। इसकी शिकायत करने पर पति ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मार डालने की धमकी दी। पारिवारिक मामला होने के कारण 10 दिनों तक पंचायत चलती रही। सोमवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि उसका पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर वह ससुरालियों के साथ रहती है। पीड़िता की मानें तो सगा देवर काफी दिनों से उसके ऊपर गंदी नजर रख रहा था। 26 जुलाई को मौका पाकर देवर ने दरिंदगी की। इसकी विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई कर दी। पीड़िता के मुताबिक फोन पर घटना की जानकारी दिए जाने पर पति ने गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी। घटना को लेकर 10 दिनों तक रिश्तेदारों के बीच पंचायत चलती रही। मामले को दबाने...