अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव नगला दान सहाय में सोमवार को एक युवक ने घर में अकेली देख अपने सगे भाई की पत्नी से छेड़खानी कर दी। जब भाभी ने विरोध किया तो उससे मारपीट करने लगा। इस पर बड़े भाई ने उससे बात की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। शोर मचाने ने पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता के पति ने अपने भाई के साथ छेड़खानी व मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव नगला दान सहाय निवासी एक व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे वह घर से किसी कार्य के लिए बाहर गया था, उसकी पत्नी घर पर अकेली थी, तभी उसका छोटा भाई घर में घुसकर आया और पीड़ित की पत्नी को अकेला देखकर गलत इशारे करने लगा, विरोध करने पर उसके साथ जर्बदस्ती...