सोनभद्र, फरवरी 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर में मंगलवार की रात देवर ने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर में मंगलवार की रात लगभग साढे़ नौ बजे परिवारिक विवाद में देवर शिवा पुत्र जवाहिर ने अपनी भाभी 24 वर्षीय नूरजहां पत्नी गंगाराम गोड़ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बार कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। उधर लोगों को एकत्रित होते देख देवर शिवा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नूरजहां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में...