रामपुर, जून 21 -- क्षेत्र के गांव आरसल पारसल में पारिवारिक रंजिश के चलते एक महिला पर उसके ही देवर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरसल पारसल गांव निवासी महिला रिजवाना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे वह अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान उनके देवर शफीक अहमद ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें गाली-गलौज करते हुए अचानक चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी देवर पूर्व में भी उसके साथ मारपीट कर चुका है। महिला की तहरीर पर स्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मलिक का कहना है कि पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...