कन्नौज, दिसम्बर 27 -- तालग्राम, संवाददाता। घरेलू विवाद के चलते घर में अकेली भाभी पर देवर ने सरिया से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर बाजार में सब्जी बेच रहे पति ने घर पहुंचकर अपनी घायल पत्नी को गोद में उठाया और सीधे थाने पहुंचा। पुलिस ने महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के गांव विधिपुरवा निवासी सोनी पत्नी धर्मेंद्र ने बताया कि घरेलू बात को लेकर उनके देवर जितेंद्र और ससुर श्रीपाल गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो देवर जितेंद्र ने सरिया उठाकर उन पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। घटना के समय पति धर्मेंद्र बाजार में सब्जी बेचने गए थे। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर वह घर पहुंचे और घायल पत्नी सोनी को गोद में उठाकर थाने पहुंचे। पुलिस ने त...