रामपुर, जुलाई 22 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि सत्रह जुलाई को वह घर के आंगन में सो रहीं थी। पति पुत्रों के साथ छत पर सो रहें थे। उसी दौरान उसका देवर रिशाल चौहान उर्फ निक्की शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उसने बुरी नियत के चलते दबोचकर अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने तथा शोर मचाने पर महिला के पति नीचे आ गए, और अश्लील हरकतों का विरोध करने लगे। इसी दौरान उसने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया, और भाग गया। हरि सिंह, प्रेमवती आरोपी के समर्थक है। महिला तथा उसके परिवार को आरोपी से जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...