संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास चौकी के करहना गांव में देवर ने भाभी को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना मंगलवार की रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। आरोपी अभी फरार है। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। करहना निवासी शारदा पत्नी राजबहादुर अपने घर में सोई हुई थी। रात्रि में लगभग 12.30 बजे उसके देवर सूरज ने उसके सर पर डंडे से पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची धर्मसिंहवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शारदा के भाई संजय चौहान ने धर्मसिंहवा थाना पर शिकायती पत्र दिया है। हत्या के बाद से आरोपी सूरज फरार है। पुलिस ने आरोपी सूरज के...