बिजनौर, जून 22 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मकसूदपुर निवासी एक महिला ने अपने देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि विरोध करने पर सास ने उसका कान काट डाला। महिला के अनुसार उसका विवाह थाना किरतपुर के कालाखेड़ी गांव में 18 जून 2020 को हुआ था, उसके दो बच्चे हैं। उसका ससुर, सास, देवर और ननद आदि उससे दो लाख की रकम, गाड़ी आदि के लिए परेशान करते हैं और न देने पर मारपीट करते हैं। 31 मई को वह घर में अपने दोनों बच्चों के साथ सोई हुई थी और उसका पति छत पर सो रहा था। आरोप है कि रात में लगभग एक बजे उसका देवर कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर सास, ससुर, नंद आदि कमरे में आ गए और उल्टा उसे ही मारा पीटा गया। सास ने उसका काट डाला। महिला द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...