बरेली, नवम्बर 2 -- नवाबगंज। पुलिस ने पीलीभीत हाईवे स्थित ओम सिटी कॉलोनी में हुई महिला की हत्या का शनिवार को खुलासा कर दिया। महिला की हत्या पति व देवर ने उसके शक से परेशान होकर और दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर की थी। पुलिस ने पति, देवर, सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नवाबगंज की ओम सिटी कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अनीता की मंगलवार को घर में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। शव के पास ही खून से सना हसिया पड़ा था। इस मामले में मृतका के भाई कृष्णपाल ने पति अनिल, ससुर जमुना प्रसाद, सास भगवान देई, देवर सचिन व चचिया ससुर महेश कुमार पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शनिवार को इन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सुबह आठ बजे हत्या करके घर से निकले थे दोनों भाई सीओ नीलेश मिश्र ने बताया कि पति अनिल ...