गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के एक महिला ने देवर पर छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारने-पीटने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी थी। वहां कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने एसएसपी से शिकायत कर गुहार लगाई। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मंगलवार को एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र देकर बताया कि 30 नवंबर की सुबह घर में अकेली खाना बना रही थी। तभी पीड़िता को अकेला देखकर उसके देवर ने गलत नियत से घर के अंदर घुस आया और उसे पीछे से पकड़ लिया। पीड़िता का आरोप है कि देवर ने उसके साथ गलत हरकतें व छेड़खानी शुरू कर दी और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...