अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में देवर ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। इतना नहीं विरोध करने पर बेटी के अपहरण और एसिड अटैक की धमकी दे डाली। घटना के बाद से पीड़िता दहशत में हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसका देवर गलत नजर रखता है। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। बीते नौ सितंबर को महिला अलमारी में कपड़े रख रही थी। आरोप है कि तभी आरोपी देवर आ गया। आरोपी ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर बेटी के अपहरण कर धमकी दे डाली। शोर मचाने पर चेहरे पर एसिड डालने की बोलते हुए भाग गया। महिला ने पूरा वाकया परिजनों को बताया कि सास ने गाली गलौज कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी स...