बुलंदशहर, फरवरी 19 -- यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामाला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपने भाई पर ही बीवी के साथ रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि जब इसका विरोध किया तो भाई और अन्य परिजनों ने पकड़कर दरांती से उसका प्राइवेट पार्ट कार्ट दिया। शोर मचाने पर उसे और पत्नी के साथ मारपीट की। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। ये मामला शिकारपुर के सरावा का है। जहां कार्रवाई की गुहार लगाई है। एक व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। आरोप है कि उसकी पत्नी पर छोटा भाई बुरी नजर रखता है। कई बार वह पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है। विरोध करने पर आरोपी भाई और परिवार के अन्य लोगों ने उसे घर से ब...